भारत-पाकिस्तान तनाव: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर पाकिस्तान ने कई बार झूठ बोला था। लेकिन उसके खुद के डोजियर ने इन झूठों को बेनकाब कर दिया है। पाकिस्तान के डोजियर से ही पता चला है कि भारत ने पाकिस्तान के अंदर भी जवाबी कार्रवाई की थी। उसने पाकिस्तान में 20 नहीं बल्कि 28 जगहों पर हमला किया था।
भारतीय सेना ने प्रेस वार्ता में पाकिस्तान में की गई जवाबी कार्रवाई के स्थानों का उल्लेख नहीं किया, लेकिन डोजियर से पता चलता है कि भारत ने पेशावर, सिंध, झंग, गुजरांवाला, भवालनगर और चोर सहित कई स्थानों पर नुकसान पहुंचाया।
भारत ने पाकिस्तानी सेना के कई एयरबेस पर हमला किया। इसमें नूर खान, रफीक, मुरीदके, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियान और सरगोधा समेत कुल 11 एयरबेस पर हमला किया गया। मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने हमले से हुए नुकसान की सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का खुलासा हुआ है।
पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दुनिया भर में झूठ फैला रहा है। लेकिन पाकिस्तानी डोजियर में दिए गए नक्शे ने उसकी पोल खोल दी है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ ठिकानों पर हमला किया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षण केंद्र शामिल है। 7 मई को जिन अन्य ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें मुजफ्फराबाद, कोटली, रावलकोट, चकसवारी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल शामिल हैं। भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया।
हमला भारत के दावे से कहीं बड़ा था, 20 नहीं बल्कि 28 जगहों पर नुकसान हुआ: पाकिस्तान का कबूलनामा

