मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित, फ्लाइटें डायवर्ट और सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. शहर की हालत ने BMC की तैयारियों पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मुंबई में मंगलवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की रफ्तार थम सी गई है. सड़कों से लेकर लोकल ट्रेन सेवाएं, जिन्हें मुंबई की जीवन रेखा कहा जाता है वह भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई हैं. कुर्ला रेलवे स्टेशन की स्थिति इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. यहां मेन लाइन पर पानी भर जाने से लोकल ट्रेनें जहां-की-तहां खड़ी हुई है. इस कारण सैकड़ों यात्री मजबूरी में पटरियों पर चलते हुए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाते नजर आए.
इस दौरान यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं. केवल कुर्ला ही नहीं, बल्कि सायन, अंधेरी, बोरीवली सहित निचले इलाकों और कई रेलवे स्टेशनों पर भी पानी भर गया है. इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और आम मुंबईकरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, मौसम विभाग ने मुंबई में एक बार फिर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश के चलते हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है.
बीएमसी की तैयारियों पर उठे सवाल
बार-बार के दावों के बावजूद, बीएमसी की तैयारियां फिर सवालों के घेरे में हैं. हर साल की तरह इस बार भी बारिश ने नगर निकाय के वादों और दावों की पोल खोल दी है. आज यानी मंगलवार के दिन भीषण बारिश को देखते हुए बीएमसी को सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी का ऐलान करना पड़ा. मुंबई में मानसून की मार से लोकल ट्रेन सेवाओं पर बार-बार असर देखने को मिल रहा है. इसके सबसे ज्यादा प्रभावित हार्बर व सेंट्रल रूट है.

कई ट्रेनें रद्द
भारी बारिश के चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. साथ ही कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके अलावा कुर्ला, सायन, माटुंगा,किंग सर्कल, ठाणे जैसे निचले इलाकों में जलभराव से मार्ग बंद हो गए हैं. पश्चिम रेलवे ने लगातार बारिश के बीच भी ट्रेन सेवाएं चलाने का दावा किया है. साल 2005 में मुंबई में आई बाढ़ के दौरान 24 घंटे में 944 मिमी बारिश हुई थी, जिससे लोकल ट्रेन सेवा दोपहर तक पूरी तरह से ठप रही थी.

लोनावला में 2 दिन की छुट्टियों का ऐलान
2017 की मुंबई की बाढ़ में 29 अगस्त को एक दिन में 468 मिमी बारिश हुई थी. इस दौरान स्कूल-कॉलेज को बंद करना पड़ा था. साथ ही लोकल ट्रेनों का परिचालन ठप था. पुणे जिले के घाटमाथा क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी होने के बाद लोनावला में 20 और 21 अगस्त को सभी स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान किया है. लोनावला नगर परिषद के मुख्याधिकारी अशोक साबळे ने छुट्टी का आदेश जारी किया.

8 फ्लाइट डाइवर्ट
मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट को देखते हुए 8 फ्लाइट डाइवर्ट की गई है, जिसमें सूरत, अहमदाबाद और हैदराबाद की फ्लाइट है. इसमें से 6 इंडिगो, एक स्पाइसजेट और एक एयर इंडिया एयरलाइंस थी. 12 फ्लाइट को गो अराउंड के निर्देश दिए गए हैं. 250 से अधिक विमान देरी से चल रहे हैं. मुंबई एयरपोर्ट का रनवे पानी से लबालब भर गया है. लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया है कि शहर के 6 पंपिंग स्टेशन की मदद से बीते 4 दिनों में 1,645 करोड़ लीटर बारिश का पानी बाहर निकाला गया.

BMC ने क्या कहा?
BMC ने बताया कि कुल 43 पंप लगाए गए, जिनकी संयुक्त क्षमता 2.58 लाख लीटर प्रति सेकंड पानी निकालने की है. 16 से 19 अगस्त के बीच सभी पंपिंग स्टेशनों ने मिलकर 1,645.15 करोड़ लीटर पानी बाहर निकाला. यह मात्रा तुलसी झील की क्षमता (804.6 करोड़ लीटर) से दोगुनी है.