मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार (14 मई) को असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि म्यांमार की सीमा से लगे न्यू समतल गांव के पास संदिग्ध सशस्त्र आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें: बहिष्कार का असर दिखने लगा: पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की और अजरबैजान के टिकट भारत में बड़ी संख्या में रद्द किए जा रहे हैं
भारतीय सेना की पूर्वी कमान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा गया कि 14 मई को स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स की एक इकाई ने खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव में यह अभियान शुरू किया। यह क्षेत्र भारत-म्यांमार अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट है, जो अक्सर चरमपंथी गतिविधियों का केंद्र रहा है।
सेना के अनुसार, ‘ऑपरेशन के दौरान जब सैनिकों ने इलाके की घेराबंदी की तो संदिग्ध आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी रणनीतिक गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए हैं। बड़ी संख्या में विस्फोटक भी जब्त किये गये हैं।
भारत-म्यांमार सीमा पर सेना की बड़ी कार्रवाई, मणिपुर के चंदेल में 10 उग्रवादी ढेर

