मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित”बिजनेस आइकॉन अवॉर्ड्स और सेमिनार 2025″ में दिया गया एवोर्ड
मीडिया जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री आशुतोष पंड्या को मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ‘बिज़नेस आइकॉन अवार्ड्स एवं सेमिनार 2025’ में ‘पत्रकारिता में सर्वश्रेष्ठ योगदान’ के लिए सम्मानित किया गया। यह भव्य समारोह 30 जुलाई को राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित पत्रकार, मीडिया उद्यमी और उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियों ने भाग लिया। यह सम्मान श्री अशुतोष पंड्या पत्रकारिता की दुनिया में तीन दशक से भी ज्यादा का अनुभव और अपने 38 साल के करियर में उन्होंने गुजरात के कई दैनिक और साप्ताहिक पत्रों में बतौर पत्रकार और संपादक कार्य को संग्यान में लेते हुए दिया गया है।
उनके द्वारा स्थापित GNS न्यूज़ एजेंसी आज देश की एक प्रमुख समाचार एजेंसी के रूप में स्थापित हो चुकी है, जो क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक समाचारों की निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचानी जाती है।
वर्तमान में श्री पंड्या जी18 न्यूज़ सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के एडीटर इन चीफ-CEO हैं। जो गुजरात की राजधानी गांधीनगर से एक नई राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनल G18 News शुरू करने जा रहे हैं। यह चैनल देश-विदेश के 52 से ज्यादा डिजिटल प्लेटफोर्म पर उपलब्ध रहेगा और पत्रकारिता के नए मानक स्थापित करने का लक्ष्य रखेगा। अवॉर्ड का मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा श्री आशुतोष पंड्या (वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया उद्यमी, गुजरात) बेस्ट कंट्रीब्युशन इन द फील्ड ऑफ जर्नलिज्म इस सम्मान के साथ श्री पंड्या ने न केवल गुजरात, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता में एक मिसाल पेश की है। उनका आगामी समाचार चैनल G18 News नए विचारों, ईमानदार रिपोर्टिंग और डिजिटल युग के लिए जरूरी सभी मूल्य लेकर आएगा।
“पत्रकारिता में चार दशकों से ज्यादा का अनुभव और बहुभाषी समाचार एजेंसी GNS की नींव के बाद, श्री आशुतोष पंड्या भारतीय मीडिया जगत में एक आदर्श हैं।”
मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से यह सम्मान देकर अशुतोष पंड्या के दीर्घ, उत्कृष्ट और समर्पित योगदान को सार्वजनिक मंच पर मान्यता दी जाएगी—जो युवा पत्रकारों के लिए भी प्रेरणास्पद है।
कार्यक्रम में बोलते हुए मीडिया फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा, “श्री आशुतोष पंड्या जैसे वरिष्ठ पत्रकार जिन्होंने पत्रकारिता की मर्यादा और गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, ऐसे व्यक्तित्वों का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है।”
श्री पंड्या ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा, “यह सम्मान मेरे अब तक के पत्रकारिता जीवन की मेहनत और निष्पक्ष पत्रकारिता के सिद्धांतों का प्रतिफल है। मेरा लक्ष्य है कि डिजिटल भारत के युग में पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बनाए रखते हुए, जन-सरोकार की खबरों को अधिक प्रभावी रूप से लोगों तक पहुँचाया जाए।”
यह सम्मान न केवल श्री पंड्या के लिए बल्कि पूरे गुजरात और पत्रकारिता जगत के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है।
मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों की एक प्रतिष्ठित संस्था है, जिसकी स्थापना 2006 में हुई थी। यह संस्था देशभर के पत्रकारों और मीडिया संस्थाओं के कल्याण के लिए कार्य करती है और हर वर्ष विभिन्न प्रकार के मीडिया अवॉर्ड्स का आयोजन करती है