Sunita Ahuja Files Divorce Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. बीते दिनों उनके तलाक की खबरों से फैंस टेंशन में आ गए हैं. अब एक्टर के वकील का एक बयान सामने आया है.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. खासतौर पर सुनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर किसी ना किसी पॉडकास्ट या फिर इंटरव्यू का हिस्सा बनती हैं. कुछ महीने पहले, सुनीता और गोविंदा की तलाक की खबरें बहुत तेजी से सामने आईं थीं. हालांकि, बाद में इस खबर को फर्जी बताया गया था. अब एक बार फिर से ये खबरें सामने आ रही हैं.
एक रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि सुनीता ने एक्टर से तलाक की अर्जी दिसंबर 2024 में ही दे दी थी, जिसके साथ उन्होंने गोविंदा पर धोखे और क्रूरता का आरोप लगाया था. लेकिन इस मामले पर सुनीता ने रिएक्ट करते हुए इसे गलत भी बताया है. वहीं अब गोविंदा के वकील का भी बयान सामने आ गया है.
दिसंबर 2024 में दायर किया था मामला?
खबरों की मानें, तो सुनीता ने दिसंबर 2024 में गोविदा पर धोखा देने और क्रूरता का आरोप लगाते हुए उनके साथ डिवोर्स की अर्जी दी थी. हालांकि, इसके बाद से सुनीता कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा ले रही हैं, लेकिन गोविंदा ज्यादातर सुनवाइयों में नहीं पहुंच रहे हैं. इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. वहीं अब गोविंदा के वकील का भी बयान सामने आया है. गोविंदा के लॉयर ने कहा कि उनके पास अभी कोई लीगल डॉक्यूमेंट नहीं है, जिससे वो इस बात की पुष्टि करें कि डायवोर्स फाइल किया गया है.
वकील ने क्या बताया?
उन्होंने आगे कहा कि अभी ना तो वो उस पर कुछ बोल सकते हैं ना ही गोविंदा हालांकि वकील का कहना है कि सुनीता हों या गोविंदा, इनके बीच ऐसी अगर कोई भी अनबन होगी तो वो ही दोनों मीडिया के सामने इस बात की अपडेट देंगे. फिलहाल गोविंदा थाईलैंड के लिए निकले हैं. गोविंदा से ज्यादा इस वक्त पत्नी सुनीता लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है. इसी बीच कपल को लेकर वापस से तलाक की खबरें सरफेस पर आने लगीं. हाउटरफ्लाई की रिपोर्ट की मानें, तो सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट के तहत 5 दिसंबर, 2024 को 1955 की धारा 13(1)(i), (ia), और (ib) के तहत मामला दायर किया, जिसमें एडल्ट्री, क्रूरता और डेजर्शन जैसे आरोप को तलाक का आधार बताया गया है.