जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है । इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सूचना मिली थी कि इस इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।
तीन लश्कर आतंकवादी मारे गए
यह मुठभेड़ त्राल के नादिर गांव में हो रही है। पुलवामा में 48 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले मंगलवार (13 मई) को शोपियां में लश्कर के तीन आतंकी मारे गए थे। इन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने जिनपाथर केलर इलाके में घेर लिया था। इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन केलर’ रखा गया।
आतंकवादियों की पहचान हो गई
सेना द्वारा मारे गए लश्कर आतंकवादियों में से एक का नाम शाहिद कुट्टे था जो शोपियां का निवासी था। वह 8 मार्च 2023 को सेना में भर्ती हुआ था। इसके अलावा, दूसरे आतंकवादी की पहचान शोपियां के वांडू के मेलहोरा निवासी अदनान शफी डार के रूप में हुई। वह 18 अक्टूबर 2024 को सेना में शामिल हुआ। वह 2024 में शोपियां में एक गैर-स्थानीय कार्यकर्ता की हत्या में शामिल था।
आतंकवादी की सूचना पर 20 लाख का इनाम
पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर शोपियां के कई इलाकों में चिपकाए गए। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। सेना ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की मौत के लिए जिम्मेदार पाकिस्तानी आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है।
कश्मीर में 48 घंटे में सेना का दूसरा बड़ा ऑपरेशन, जैश के 3 आतंकी ढेर

