देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोविड-19 डैशबोर्ड के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4026 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 65 नए मामले सामने आए हैं और 5 संक्रमितों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में दो, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1-1 संक्रमित की संक्रमण से मौत हुई है।

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में हैं। यहां कोरोना के एक्टिव केस 1416 हैं। एक्टिव केस में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र में 494 एक्टिव केस हैं। 397 एक्टिव केस के साथ गुजरात तीसरे, 393 एक्टिव केस के साथ दिल्ली चौथे और 372 एक्टिव केस के साथ पश्चिम बंगाल पांचवें नंबर पर है।
गुजरात में कोरोना के मामलों का केंद्र अहमदाबाद बन गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में अब तक कोरोना के 270 मामले सामने आ चुके हैं। शहर में फिलहाल 197 मरीज कोरोना का इलाज करा रहे हैं। जोन के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा मामले उत्तर पश्चिम में 61, पश्चिम जोन में 53 और दक्षिण पश्चिम जोन में 37 हैं। अहमदाबाद के असरवा सिविल अस्पताल में फिलहाल कोरोना के 3 मरीज इलाज करा रहे हैं। जिनमें एक 44 साल का पुरुष, एक 74 साल का पुरुष और एक 8 महीने की बच्ची शामिल है। जिसमें से 8 महीने की बच्ची पिछले चार दिनों से ऑक्सीजन पर है।
राजकोट में मंगलवार को कोरोना के 8 और नए पॉजिटिव मामले सामने आए। एक महिला और 7 पुरुष समेत 8 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि, आज 6 मरीज कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं। राजकोट में अब तक कुल मरीजों की संख्या 52 हो गई है। अब तक 12 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल शहर में 40 मरीज होम आइसोलेट हैं। सूरत में भी 3 मामले सामने आए हैं। थाईलैंड से लौटी एक महिला पॉजिटिव पाई गई है।