वैभव सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की. इंग्लैंड दौरे से पहले पीएम के साथ ये मुलाकात वैभव सूर्यवंशी के मनोबल को बढ़ाने वाली हैं. इस दौरान मोदी ने वैभव के क्रिकेटिंग स्किल्स की भी तारीफ की.
वैभव सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. ये मुलाकात पटना एयरपोर्ट पर हुई. प्रधानमंत्री ने खुद इस बारे में अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी. मोदी ने वैभव सूर्यवंशी के अलावा उनके माता-पिता से भी मुलाकात की. वैभव सूर्यवंशी का सेलेक्शन इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम में हुआ है. इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्शन से पहले वो आईपीएल 2025 मेंं खेलते दिखे, जहां अपनी धमाकेदार पारी से उन्होंने नाम कमाया. प्रधानमंत्री से मुलाकात और बात के बाद ये माना जा रहा है कि वैभव सूर्यवंशी का मनोबल इंग्लैंड दौरे के लिए बढ़ा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर वैभव सूर्यवंशी से हुई मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात पटना एयरपोर्ट पर हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के दौरान वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेटिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की.
वैभव सूर्यवंशी ने PM से की मुलाकात, इंग्लैंड जाने से पहले मोदी ने ऐसे बढ़ाया हौसला

