जहां एक के बाद एक कई मौको पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेते नहीं थके. वहीं भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका की मध्यस्थता को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के बाद सीजफायर पर सहमति बनी है और अमेरिका की इसमें कोई भूमिका नहीं है.
पाकिस्तान ने खुद की सीजफायर की बात, मुनीर एक धार्मिक कट्टर शख्स… जयशंकर ने खारिज किया अमेरिका की मध्यस्थता का दावा
विदेश मंत्री एस जयशंकर का ने एक डच चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्था के दावे को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले का मकसद धार्मिक उन्माद पैदा करना था. पाक सेना प्रमुख मुनीर एक धार्मिक कट्टर शख्स हैं. उन्होंने कहा कि मुनीर ने अपने कई बयानों से इसको जाहिर भी किया है.
पाकिस्तानने की सीजफायर की बात, जयशंकर ने खारिज किया अमेरिका की मध्यस्थता का दावा

