मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल शोफिया को लेकर की गई टिप्पणी पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि मेरे सगे भाई जैसे मंत्री को या तो हम बर्खास्त करें या वह इस्तीफा दे दें, क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सभी को शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है.
मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इस समय सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरे देश को ब्रीफ करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उन पर एक्शन लिया. साथ ही उन पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई. हाई कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की बेंच के सामने मामले को मेंशन किया गया. सीजेआई ने बयान पर नाराजगी जताई और कहा कि ठीक है, कल देखेंगे कि क्या करना है. सीजेआई ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. सीजेआई ने कहा कि ऐसी टिप्पणी करने की क्या जरूरत है. यह कोई समय है. उच्च पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे स्टेटमेंट की उम्मीद नहीं की जा सकती, जब देश ऐसे समय से गुजर रहा हो. सीजेआई ने यह भी कहा कि ऐसे बयान बार-बार सुनने में आ रहे हैं.
HC के आदेश के बाद FIR दर्ज
मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात इंदौर जिले में एफआईआर दर्ज की गई है. मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 3 अलग-अलग धाराओं में FIR दर्ज की गई है. उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 196(1) (B) और 197 (1)(C) के तहत FIR दर्ज की गई है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंत्री लोगों के संबोधित कर रहे थे इसी दौरान मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र किया और कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की. मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को उन आतंकवादियों की बहन बताया, जिन्होंने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की. यही नहीं, मंत्री ने पीएम मोदी पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा था कि उन्होंने आतंकवादियों की बहन को सेना में भेजा है.
विजय शाह की बर्खास्तगी में देरी आश्चर्यजनकः उमा भारती

