वाराणसी: अमेरिका समेत कई देशों में गुजरात के केसर आम की भारी मांग है । हर साल बड़ी मात्रा में आम और गूदा विदेशों में निर्यात किया जाता है। इसके लिए अहमदाबाद के बावला में एक विशेष परीक्षण केंद्र भी स्थापित किया गया है।
जहां विदेशों में रहने वाले भारतीय देश भर के लोगों के साथ केसर का आनंद लेते हैं, वहीं विदेशी भी भारत के लंगड़ा आम का भरपूर आनंद लेते हैं। यह बात तब सामने आई जब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनारसी लंगड़ा आम व्यापारी को अमेरिका से दस टन आम का ऑर्डर मिला। लिंगाडो आम को जीआई टैग भी मिल चुका है.
खाड़ी देशों में भी लिंगाडो आम की बड़ी मात्रा में खपत होती है। विशेषज्ञों ने बताया कि
पहले बनारसी लंगड़ा सिर्फ स्थानीय बाजार तक ही सीमित था, लेकिन अब जीआई टैग मिलने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी ब्रांडिंग होने के बाद मलीहाबाद के दशहरी और रत्नागिरी के अल्फांसो की तरह बनारसी लंगड़ा भी स्थानीय से वैश्विक स्तर पर पहुंच गया है।