हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बीच एक ऐसी प्यारी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आपका मन सलाम करने को करेगा।
WATCH VIDEO :
A post shared by G18 News Service (@g18news_com)
कहते हैं अगर कुछ अच्छा करने की चाहत हो, तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे रोक नहीं सकती और रास्ते में आने वाली रुकावटें भी रास्ता बना ही देती हैं। इस समय हिमाचल प्रदेश बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की मार झेल रहा है। ऐसी ही प्राकृतिक आपदाओं के बीच एक मनमोहक तस्वीर सामने आई है।
नर्स बहती हुई धारा में कूद गई।
हिमाचल के मंडी ज़िले में एक नर्स अपनी ड्यूटी पर पहुँचने के लिए घर से निकली, लेकिन रास्ते में उसे एक बहता हुआ नाला मिला। इस महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना इस बहते नाले को पार कर लिया। अगर इस दौरान उसका पैर फिसल जाता, तो वह पानी के तेज़ बहाव में बह जाती। जिस तरह से इस नर्स ने बहते नाले को पार किया, उसे देखकर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ का एक सीन याद आ गया। स्टाफ नर्स कमला का बहते नाले को पार करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनके साहस को सलाम कर रहे हैं।
वीडियो वायरल हो गया
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नर्स एक खतरनाक कगार पर खड़ी दिखाई दे रही है और पल भर में वह उस पर से कूदकर आगे बढ़ती जा रही है। यूजर्स इस घटना की तुलना महाराणा प्रताप के चेतक की छलांग से कर रहे हैं। घोड़े चेतक ने भी कगार से कूदकर महाराणा की जान बचाई थी।