मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि सपा शासन में हर जगह अराजकता, भ्रष्टाचार और माफिया राज फैला था. उन्होंने कहा कि “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” जैसी व्यवस्था समाजवादी पार्टी की देन थी, जिससे प्रदेश दंगों की आग में झोंक दिया गया था.
योगी आदित्यनाथ के अनुसार, समाजवादी पार्टी के शासन में दंगा, अराजकता, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार पनपा, और विकास के कोई ठोस एजेंडा नहीं थे.
सपा सरकार की शिक्षा नीति और स्कूलों को लेकर भीउन्होंने कटाक्ष किया कि “नकल को जन्म सिद्ध अधिकार मानकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया”.
योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा की पहचान को “A से अराजकता, B से भ्रष्टाचार, C से चोर और D से दलाली” बताकर उनकी नीतियों को जातिवादी और अव्यवस्थित करार दिया.
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अब प्रदेश दंगा मुक्त है और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ जैसी योजनाएं चल रही हैं.
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसके विरोध में अपनी राय दी है, लेकिन योगी आदित्यनाथ के मुख्य आरोप यही हैं कि सपा शासन अराजकता फैलाता था और प्रदेश के विकास में बाधा था.
समाजवादी पार्टी हर जगह अराजकता फैलाती है’, बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

