बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इंडस्ट्री में आते ही इब्राहिम सोशल मीडिया पर सनसनी बन गए। इब्राहिम अली खान अपनी डेटिंग लाइफ के कारण चर्चा में बने रहते हैं।
हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो इब्राहिम श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, लेकिन वे कभी एक साथ पोज नहीं देते और खुद को अच्छा दोस्त बताते हैं। एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने खुद बताया कि वह किस तरह के ब्वॉयफ्रेंड हैं।
इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई सवाल पूछे गए। जब इब्राहिम से पूछा गया कि वह किस तरह का बॉयफ्रेंड है तो उसने तुरंत जवाब दिया।
बॉयफ्रेंड के तौर पर कैसे हैं इब्राहिम अली खान, जानिए दिलचस्प जवाब?

