ग्रेटर नोएडा में निक्की यादव की दहेज़ हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति विपिन और उसकी मां दयावती को गिरफ्तार किया है. विपिन ने भागने की कोशिश में मुठभेड़ में गोली खाई. निक्की के परिवार का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर उसकी हत्या की गई.
ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड मामले में आरोपी पति विपिन के परिवार पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. दहेज के लिए की गई हत्या के इस मामले ने हर किसी को झकझोर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी मां दयावती को भी अरेस्ट कर लिया है. इससे पहले हिरासत से भागने की कोशिश करने के दौरान आरोपी पति को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारी थी. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
निक्की के परिजनों का आरोप है कि पति विपिन ने उसे जानबूझ कर जिंदा जलाकर मार दिया. निक्की और विपिन की शादी साल 2016 में हुई थी जिसके बाद ससुरालवालों की तरफ से दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. ससुरालवालों ने पहले स्कॉर्पियो और फिर एक बुलेट की मांग की थी, जो निक्की के परिजनों ने पूरी भी की दी. आरोप है कि इसके बाद आरोपी के परिजनों का लालच और बढ़ गया. निक्की के परिजनों से 36 लाख रुपए की मांग की. निक्की के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि जब 36 लाख रुपए देने से मना किया गया तो आरोपी बेटी का पति विपिन उसे प्रताड़ित करने लगा और उसे जान से मारने का प्लान बनाया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी पति विपन भाटी और उसके साथ एक महिला को निक्की को बुरी तरह पीटते हुए दिखा जा सकता है. इसके बाद का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें निक्की जली हुई और सीढ़ियों से नीचे गिरते हुए दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि विपिन के साथ निक्की को पीटने वाली आरोपी पति की मां दयावती है. वहीं निक्की को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
विपिन को एनकाउंटर में लगी गोली
घटना की जानकारी मिलने के बाद और निक्की की बहन व बेटे के आरोप के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस टीम रविवार को आरोपी को मेडिकल जांच और सबूत जुटाने के लिए ले जा रही तो वो एक इंस्पेक्टर का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी का पीछा किया, गोली चलाई. गोली आरोपी के पैर में लगी है. इसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

एडीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि विपिन भाटी को घटनास्थल पर ले जाया गया था, जहां से पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल बरामद की है. इस दौरान आरोप ने भागने की कोशिश की. उसने एक इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन ली और मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा. इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और आरोपी के पैर में गोली लगी है.
सास दयावती अरेस्ट
मुठभेड़ में आरोपी विपिन भाटी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिम्स अस्पताल के पास से उसकी की मां दयावती को अरेस्ट कर लिया. जांच में मालूम हुआ है कि निक्की पर अत्याचार और उसकी हत्या की साजिश में सास की भूमिका बेहद अहम थी. उसने ही विपिन को ज्वलनशील पदार्थ लाकर दिया था. उसने बेटे को निक्की की हत्या करने के लिए उकसाया और उसकी मदद की थी. निक्की की हत्या के बाद से दयावती फरार थी.

बहन और बेटे ने दिया बयान
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि उसकी और उसके बहन की शादी एक ही परिवार में हुई थी. कंचन ने बताया कि पति और ससुरालवालों ने निक्की की गर्दन और सिर पर जोरदार हमला किया था. इसके बाद उस पर तेजाब डाला. फिर उसके बेटे के सामने निक्की को आग लगा दी. इस दौरान कंचन बहन निक्की को बचाने की कोशिश करती रही लेकिन उसकी किसी एक नहीं सुनी और उसके साथ भी मारपीट की. वहीं मामले में बेटे का बयान भी चौंकाने वाला है.
पिता का छलका दर्द
निक्की के 6 साल के बेटे ने कहा कि पापा ने पहले मां के ऊपर कुछ डाला था, जब मां ने इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट की. पापा मां को लाइटर से जला दिया था. निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा के मेरी बेटी को मार डाला. अब कुछ नहीं बचा है सब बर्बाद हो गया. बेटी की हत्या साजिश के तहत की गई. इस साजिश की मास्टरमाइंड बेटी की सास है. दयावती ने बेटे को सही रास्ता दिखाने के बजाय उसे हत्या के लिए उकसाने का काम किया. हमें इंसाफ मिलना चाहिए दोनों को फांसी हो. उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हम भूख हड़ताल करेंगे.
एक ही परिवार में हुई थी शादी
निक्की के पिता ने कहा कि उनकी बेटी निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी साल 2016 में एक ही परिवार में हुई थी. रोहित और विपिन भाटी दोनों भाई हैं. शादी के बाद से ही दोनों बहनों को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. परिवार ने पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी और उसके बाद एक बुलेट की मांग की थी, जिसे पूरा कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद लालची लोगों का ने साजिश रच कर बेटी की हत्या कर दी.
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने स्वता संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लेटर भेजकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और कानून के तहत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है. इसे साथ ही आयोग ने पीड़िता के परिजनों व गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है.