जुलाई 2025 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने नए निवेशकों को जोड़ने की गति को छह महीनों की चोटी पर पहुंचा दिया। आंकड़ों के अनुसार, इस महीने म्यूचुअल फंड से जुड़े नए निवेशकों की संख्या 7 लाख रही। इसमें सबसे बड़ा योगदान नए फंड ऑफरिंग्स (NFOs) की बढ़ती संख्या का रहा। पैन (PAN) पंजीकरण के आधार पर, जुलाई 2025 के अंत तक यूनिक फंड निवेशकों की कुल संख्या 5.59 करोड़ पर पहुंच चुकी है। शेयर बाजार की सुस्ती और छह महीनों की मंदी के बाद, जुलाई में निवेशकों की संख्या में दोबारा तेजी देखी गई।
2025 की पहली छमाही में यूनिक निवेशकों की संख्या में केवल 5.2% की वृद्धि हुई थी, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह वृद्धि लगभग 12% रही थी। विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों की भागीदारी की रफ्तार मुख्य रूप से इक्विटी मार्केट के प्रदर्शन और नए फंड ऑफरिंग्स पर निर्भर करती है। जुलाई में 30 स्कीमों ने अपने NFO पूरे कर रिकॉर्ड ₹30,416 करोड़ जुटाए।
हालांकि निवेशकों की संख्या में हाल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन मासिक निवेश अभी भी 2024 की दूसरी छमाही के स्तर से नीचे है। जुलाई से दिसंबर 2024 के बीच, इंडस्ट्री हर महीने औसतन 10 लाख नए निवेशक जोड़ रही थी, जबकि जुलाई 2025 में यह आंकड़ा 7 लाख पर रहा।