एशिया के अधिकांश देशों में अगस्त माह में उत्पादन गतिविधियाँ मजबूत रहीं। चीन, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में वृद्धि दर्ज हुई, जबकि पाकिस्तान में हल्की गिरावट देखी गई। खासतौर पर भारत का पीएमआई 59.30 पर पहुँच गया, जो पिछले 17 वर्षों का सबसे ऊँचा स्तर है। यह घरेलू उत्पादन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है।
चीन में पीएमआई जुलाई के 49.50 से बढ़कर अगस्त में 50.50 हो गया, जो विस्तार की ओर इशारा करता है। मलेशिया का पीएमआई 15 महीने की ऊँचाई पर, थाईलैंड का 13 महीने की ऊँचाई पर और इंडोनेशिया का 5 महीने की ऊँचाई पर रहा। वहीं पाकिस्तान का पीएमआई घटकर 50.10 पर आ गया।
दूसरी ओर विकसित देशों की स्थिति कमजोर बनी रही। ब्रिटेन का पीएमआई अब भी 50 के नीचे है, जबकि जापान और दक्षिण कोरिया में मामूली सुधार दर्ज होने के बावजूद इंडेक्स 50 के नीचे ही बना हुआ है। यूरोजोन को अमेरिका के साथ व्यापार समझौते से लाभ हुआ है, जहाँ पीएमआई 50.70 तक पहुँचकर 41 महीने की ऊँचाई पर रहा।
भारत में बिज़नेस कॉन्फिडेंस तीन साल के निचले स्तर से उभरकर ऊपर आया है और अधिकतर कंपनियाँ भविष्य की मांग को लेकर आशावादी हैं। चीन में भी कारोबारी विश्वास बढ़ा है, जबकि विकसित देशों में अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है।