ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कंपनियों के दिवालियापन (Bankruptcy) फाइलिंग में तेज़ी आई है और यह कोविड-19 के बाद यानी 2020 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है। डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद उनके टैरिफ-आधारित कदम (Tariff Terrorism) अब अमेरिका के लिए ही भारी पड़ रहे हैं। महंगाई लगातार बढ़ रही है और मंदी जैसे संकेत साफ़ दिखने लगे हैं।
बिज़नेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, 1990 और 2000 के दशक की कई मशहूर ब्रांड्स अब दिवालियापन के लिए आवेदन कर रही हैं। S&P Global के आँकड़े बताते हैं कि इस गर्मी में कॉरपोरेट दिवालियापन फाइलिंग की संख्या 2020 के स्तर को पार कर चुकी है। केवल जुलाई में ही 71 कंपनियों ने दिवालियापन के लिए आवेदन किया, जो जून के 63 से अधिक है। इस स्थिति में Forever 21, Joon और Del Monte Foods जैसी लोकप्रिय कंपनियाँ भी शामिल हैं।
Del Monte पर 8 से 10 अरब डॉलर का कर्ज़ है और बढ़ती इन्वेंट्री लागत व घटती मांग के चलते कंपनी ने Chapter 11 फाइलिंग की है। दूसरी ओर, रिटेल सेक्टर में कई स्टोर बंद करने की नौबत आ चुकी है। जुलाई के रिकॉर्ड निगेटिव आँकड़ों के बाद अगस्त में भी अमेरिकी कॉरपोरेट सेक्टर में सुधार देखने को नहीं मिला। फैशन रिटेलर Claire’s ने 6 अगस्त को दूसरा Chapter 11 फाइलिंग किया है।
बाज़ार विशेषज्ञों का मानना है कि कई ऐसी कंपनियाँ, जिन्होंने कभी अमेरिकी मार्केट पर दबदबा बनाया था, अब दिवालियापन की कगार पर पहुँच गई हैं। कुल मिलाकर, अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बढ़ती दिवालियापन फाइलिंग मंदी के ख़तरे को और स्पष्ट कर रही है।